Iran and Israel war 2024

Iran and Israel war 2024: कौन है ताकतवर जाने फौजी खबर ।

Iran and Israel war 2024 :अगर युद्ध होता है तो कौन है ,ताकतवर इजराइल या ईरान की कितनी है सैन्य ताकत । किसके पास कितनी मिसाइल है जाने पूरी  फौजी खबर।

Iran and Israel war 2024

. Iran and Israel war 2024: इजराइल द्वारा हिज्बुल्ला के खात्मे के बाद  ईरान ने 01 ओक्टुबर 2024 को देर रात इजराइल पर 200 से ज्यादा मिसाइल दागी । ईरानी रक्छा मंत्री के मुताबिक इजराइल के सैन्य ठिकाने उनके निशाने पर थे , ईरान इसको हिज्बुल्ला का इंतकाम बता रहा है।

इजराइल ने क्या कहा –

. उधर इजराइल के प्रधान मंत्री नेतन्याहू ने बदला लेने की कसम खाई है , उन्होंने कहा की ईरान के हमले का मुँह तोड़ जबाब दिया जायेगा . उन्होंने ये भी कहा की समय और जगह इजराइल तय करेगा . Iran and Israel war 2024 के टकराव की बिच मिडिल ईस्ट में युद्ध की आसंका बढ़ गयी है । अगर इजराइल और ईरान के बिच युद्ध होता है तो कौन किसपे होगा भारी किसकी सेना है ताकतवर कौन कौन से है हथियार ।

कितना ताकतवर है इजराइल ?

  • सेना :  Iran and Israel war २०२४ ग्लोबल  फायर पावर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल सेना दुनिया की 20 वी सबसे ताकतवर फ़ौज है , इजराइल सेना में 1 लाख  70 हजार के लगभग सैनिक है और 4 लाख 70 हजार के लगभग रिजर्व यूनिट है कुल मिलकर 6 लाख 40 हजार सैनिक है जो की सैनिको के मामले में ईरान से पीछे है। इजराइल का डिफेन्स बजट ईरान के मुकाबले 7 गुना ज्यादा है।
  • हथियार : इजराइल की डिफेन्स सिस्टम और हथियार  तो Aaryan dome और dewed स्लैंग जैसे   एयर डिफेन्स सिस्टम उसकी बड़ी ताकत है । जो की लंग रेंज से लेकर छोटी दुरी तक के मिसाइल , ड्रोन , रॉकेट को हवा में मर सकते है । इसके अलावा इजराइल के पास 1200 के लगभग तोपे, मल्टिपल लांच रॉकेट सिस्टम और स्मार्ट बम है जो टार्जेट को अचूक निशाना बनाते है ।
  • परमाणु हथियार : इजराइल के पास काम से काम 12 दर्जन से ज्यादा परमाणु हथियार है , इजराइल ने कभी खुलकर नहीं मानाhai की उसके पास न्यूक्लियर वेपन है । लेकिन तमाम डिफेंस एक्सपर्ट ने माना है की उसके पास न्यूक्लियर वेपन है।
  • एयरफ़ोर्स और नेवी : ग्लोबल  फायर पावर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल सेना के पास 250 के लगभग लड़ाकू जेट , 49 लड़ाकू हेलीकाप्टर और 2300 के आस पास टैंक है,nevi की बात करे तो इजराइल के पास 7 यद्धपोत है और 7 ही पनडुब्बी है। जो की परमाणु हतियार लेजाने और लांच करने में सक्छम है । इजराइल खुपिया एजेंसी मोसाद इजराइल की सबसे बड़ी ताकत है, जो अपने दुसमन हो चुन चुन  करके खात्मे के  लिए मशहूर है।

इजराइल और ईरान

  • कितना ताकतवर है ईरान ?

  • Iran and Israel war २०२४ . सेना – ईरान की आबादी करीब ९ करोड़ के आस पास है ,ईरान की कुल GDP 412 बिलियन डॉलर है । ग्लोबल  फायर पावर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान का रक्छा बजट 7.4 बिलियन डालर है । जो GDP के मुकाबले 2 प्रतिशत के आस पास है , ईरान दुनिया का 14 वी सबसे बड़ी सैन्य ताकत है । और मिडिल ईस्ट में सबसे बड़ी ताकत है , उसकी सेना 580000 के लगभग है। और 2 लाख रिजर्व फोर्स है दोनों को मिलकर 780000 के आस पास सैन्य है।
  • हथियार : इजराइल और ईरान की सबसे बड़ी ताकत उसकी बैलेस्टिक मिसाइल है । ख़ुफ़िया निदेशायालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुरे मिडिल ईस्ट में ईरान एक ऐसा देश है, जिसके पास सबसे ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइल है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 1980 के आस पास से ही वह अपने मिसाइल सिस्टम पर काम करना सुरु कर दिया था और उसने छोटी दुरी की सेकड़ो मिसाइल बना लिया है ।

Iran and Israel war 2024

ईरान के पास सजिल नाम की मिसाइल है जो 17000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से 2500 किलोमीटर तक जा सकती है , ईरान के पास KH-55 जैसी क्रूज मिसाइल है , इसीतरह खैबर मिसाइल है जिसकी रेंज 2000 किलोमीटर है। KH-55 जैसी क्रूज मिसाइल अपने साथ 3000 किलो मिटेर तक परमाणु हथियार ले जा सकती है ।

  • हाइपरसोनिक मिसाइल ; ईरान ने इस बार इजराइल पर जिस हाइपरसोनिक मिसाइलों से हमला किया है, उसे दुनिया के सामने 2023 जून में ही रखा था। यह साउंड के स्पीड के मुकाबले 5 गुना ज्यादा तेजी से चलती है , और इनको इंटेरसेफ्ट करना मुश्किल है । इसके अलावा ईरान पुरे मिडिल ईस्ट में ड्रोन का सबसे बड़ा मेन्यूफेक्चरर है ।
  • एयरफ़ोर्स और नेवी : ईरान के पास 50 हेलीकाप्टर,245 ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर , 275 फाइटर जेट और लड़ाकू ऐरक्राप्ट है । 1783 टैंक ,572 बख्तरबंद गाड़िया है, लेकिन इजराइल के मुकाबले ईरान की नोवसेना आधुनिक नहीं है। लेकिन उसके पास 220 के आस पास जहाज है। Iran and Israel war 2024

परमाणु हथियार : इजराइल और ईरानदावा किया जाता है की ईरान के पास परमाणु हथियार है । लेकिन ईरान ने कभी खुलकर न तो माना है और न ही इसकी कभी पुस्टि हो पाई है।

  • Iran and Israel war 2024

इजराइल और ईरान

. अमेरिका ने ईरान द्वारा इजराइल पर हमले को लेकर कमला हेरिस ने कहा की ” मैं आज इजरायल के खिलाफ ईरान के बेपरवाह और बेशर्म हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करती  हूं। इजरायल हमारी सहायता से हमले को विफल करने में सक्षम था। हमारे सहयोग से कई लोगों की जान बच गई।

kamala heirs

.अमेरिका में इस समय चुनाव कैंपेन चल रहा है – More news https://faujikhabar.com/hindu-group-promotes-donald-trump/

 

 

 

Leave a Comment

Latest Post