FAUJI KHABAR

Iran and Israel war 2024: कौन है ताकतवर जाने फौजी खबर ।

Iran and Israel war 2024 :अगर युद्ध होता है तो कौन है ,ताकतवर इजराइल या ईरान की कितनी है सैन्य ताकत । किसके पास कितनी मिसाइल है जाने पूरी  फौजी खबर।

. Iran and Israel war 2024: इजराइल द्वारा हिज्बुल्ला के खात्मे के बाद  ईरान ने 01 ओक्टुबर 2024 को देर रात इजराइल पर 200 से ज्यादा मिसाइल दागी । ईरानी रक्छा मंत्री के मुताबिक इजराइल के सैन्य ठिकाने उनके निशाने पर थे , ईरान इसको हिज्बुल्ला का इंतकाम बता रहा है।

इजराइल ने क्या कहा –

. उधर इजराइल के प्रधान मंत्री नेतन्याहू ने बदला लेने की कसम खाई है , उन्होंने कहा की ईरान के हमले का मुँह तोड़ जबाब दिया जायेगा . उन्होंने ये भी कहा की समय और जगह इजराइल तय करेगा . Iran and Israel war 2024 के टकराव की बिच मिडिल ईस्ट में युद्ध की आसंका बढ़ गयी है । अगर इजराइल और ईरान के बिच युद्ध होता है तो कौन किसपे होगा भारी किसकी सेना है ताकतवर कौन कौन से है हथियार ।

कितना ताकतवर है इजराइल ?

इजराइल और ईरान

ईरान के पास सजिल नाम की मिसाइल है जो 17000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से 2500 किलोमीटर तक जा सकती है , ईरान के पास KH-55 जैसी क्रूज मिसाइल है , इसीतरह खैबर मिसाइल है जिसकी रेंज 2000 किलोमीटर है। KH-55 जैसी क्रूज मिसाइल अपने साथ 3000 किलो मिटेर तक परमाणु हथियार ले जा सकती है ।

परमाणु हथियार : इजराइल और ईरानदावा किया जाता है की ईरान के पास परमाणु हथियार है । लेकिन ईरान ने कभी खुलकर न तो माना है और न ही इसकी कभी पुस्टि हो पाई है।

. अमेरिका ने ईरान द्वारा इजराइल पर हमले को लेकर कमला हेरिस ने कहा की ” मैं आज इजरायल के खिलाफ ईरान के बेपरवाह और बेशर्म हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करती  हूं। इजरायल हमारी सहायता से हमले को विफल करने में सक्षम था। हमारे सहयोग से कई लोगों की जान बच गई।

.अमेरिका में इस समय चुनाव कैंपेन चल रहा है – More news https://faujikhabar.com/hindu-group-promotes-donald-trump/

 

 

 

Exit mobile version