MG ने नई MG Windsor EV SUV लांच किया है इंडिया में क्या प्राइस होगा आईये जानते है। कम बजट में अच्छी कार बताई जा रही है।
Design : MG Windsor EV इसका एरोग्लाइड डिजाइन एक चमत्कार एक अनोखा रूप जो आपको भब्य अनुभव के लिए जगह देते हुए सड़को पर एक अलग ही मजा देता है MG Windsor EV उनलोगो के लिए बेहतरीन बिकल्प है जो इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की आरामदायक ड्राइविंग का अनुवाव करना चाहते है। इसके कुछ फीचर निम्न लिखित है। एमजी विंडसर ईवी में 1 इलेक्ट्रिक इंजन ऑफर किया गया है। यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। विंडसर ईवी 5 सीटर है और इसकी लंबाई 4295 मिमी,चौड़ाई 2126 मिमी और व्हीलबेस 2700 मिमी है।
Design: MG Windsor EV Its aero glide design is a miracle, a unique form which gives you a different fun on the roads while giving you room for grand experience. MG Windsor EV is a great option for those who want to experience the comfortable driving of electronic vehicles. some of its features are written below. The MG Windsor EV has 1 Electric Engine on offer. It is available with the Automatic transmission. The Windsor EV is a 5 seater and has length of 4295 mm, width of 2126 mm and a wheelbase of 2700 mm
1. पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर : MG Windsor EV एक पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर से सुसज्जित है , जो तेज गति और लम्बी दुरी 331 किलोमीटर तक बिना किसी रुकावट के ड्राविंग अनुभव प्रदान करती है। जो की किसी इलेक्टिक विकल के काफी अच्छा माना जाता है ।
Powerful Electric Motor: MG Windsor EV is equipped with a powerful electric motor, which provides fast speed and long distance uninterrupted driving experience up to 331 kilometers.
२। लॉन्ग रेंग बैटरी : MG EV इसमें हाई कैपसिटी बैटरी 38KWH दी गयी है, जो एक बार चार्ज होने पर पर लम्बी दुरी तय करने की छमता रखता है।
Long Range Battery: MG EV has a high capacity battery of 38KWH, which has the ability to cover a long distance on a single charge.
३। रिजनरेटी ब्रेकिंग सिस्टम : रिजनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक का उपयोग करते हुए यह कर बैटरी को ब्रेकिंग के दौरान चार्ज करती है, जिससे बैटरी की छमता बढ़ जाती है ।
Regenerative Braking System: Using regenerative braking technology, it charges the battery during braking, thereby increasing the battery’s capacity.
Aero Glide Design A MARVEL ON THE MOVE Illuminated Front MG Logo
R18 Diamond Cut Alloy Wheels: Smart Flush Door Handles
INTERIOR: बात करे MG Windsor के अंदर की डिज़ाइन की तो इसका सनरूफ एक अलग ही दुनिया का सैर कराता है।
Infinity View Glass Roof Royal Touch Gold Interior Highlights
Prices: बात करे MG Windsor EV की इंडिया में कीमत की तो कंपनी ने 9.99 लाख से सुरु होती है जो की इसका टॉप मोडल ही है इसका वेरियंट अभी एक ही लांच किया गया है।
prices: Talking about its price, the company has given a guaranteed price of Rs 9.99 lakh. Which is its top variant only,
now it has been launched in only one top model.
TECHNICAL SPECIFICATIONS: MG Windsor EV तकनिकी निर्देश । इसमें वाइस कमांड , जीपीएस नैविकेसन, और ओवर द एयर अपडेट की सुबिधा दी गई है जिससे हमेसा कार लेट्स फीचर से लैस रहेगी । इसका वील बेष 2700 मम है, 5 सीट कैपसिटी है , वील और टायर 217/60R 17 है । इसका बूट स्पेस 604LTR है , बात करे ग्रांड क्लियरेंस की तो 186MM है।
TECHNICAL SPECIFICATIONS: MG Windsor EV Technical Specifications. It has the facility of voice command, GPS navigation, and over the air updates so that the car will always be equipped with Let’s feature. Its wheelbase is 2700 mm, 5 seat capacity, wheel and tire is 217/60R 17. Its boot space is 604LTR, talking about grand clearance it is 186MM.
Pre-Book Your MG Windsor Now
More Tech News
For More Such News