Kumbh Mela 2025 : अर्धकुंभ मेला 2025 और परिवहन सेवाएँ और संपर्क नंबर ।

प्रयागराज में अगला महाकुंभ मेला साल 2025 में 13 जनवरी से 24 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा.

Kumbh Mela 2025

  • Kumbh Mela 2025 : कुंभ मेला हर 12 साल में आयोजित होता है और दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु इसमें शामिल होते हैं.

    Prayaga’s upcoming Maha Kumbh Mela will take place from January 13 to April 24 in the year of 2025. Kumbh Mela is organized after every twelve years, and millions of devotees worldwide participate in this festival.

कुभ मेले से जुड़ी कुछ और बातें:
.  कुंभ मेला चार जगह लगता है – हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन, और नासिक.
.  प्रयागराज में गंगा, यमुना, और सरस्वती नदी का संगम है.
.  ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक, वृष राशि में बृहस्पति होने पर कुंभ मेले का आयोजन होता है.
.  नासिक में अगला कुंभ मेला साल 2027 में त्र्यंबकेश्वर में होगा.
More about Kumbh Mela:

Kumbh Mela

Kumbh Mela 2025:   is organized at four locations: Haridwar, Prayagraj, Ujjain and Nashik.
The point where Ganga, Yamuna and Saraswati rivers meet is known as Prayagraj.
Kumbh Mela takes place during an astrological event known as Jupiter in Taurus.
The next Kumbh Mela event will occur in Trimbakeshwar located in Nashik in 2027.

बसों की सुविधा :

.गंगा-यमुना व अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी तीरे कल्पवास व स्नान का महापर्व 15 जनवरी से शुरू हो रहा है। यहां करोड़ों श्रद्धालु पहुंचेंगे। इस बार परिवहन निगम कुंभ की तर्ज पर यात्रियों को रोडवेज बसों की सुविधा उपलब्ध कराएगा। हर 15 मिनट में बसों का संचालन होगा। 200 बसें वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर व आजमगढ़ रूट पर (प्रत्येक में 50-50) रिजर्व रहेंगी।

कहां से कहां के लिए मिलेंगी बसें :

झूंसी बस स्टेशन से गोरखपुर-देवरिया मार्ग, आजमगढ़-मऊ मार्ग, बदलापुर-टांडा मार्ग, वाराणसी जौनपुर मार्ग पर बसें चलाई जाएंगी। सिविल लाइंस पत्थर गिरजाघर के पास से रायबरेली, लखनऊ, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, कानपुर और सरायअकिल मार्ग पर बसें चलेंगी। नैनी लेप्रेसी मिशन चौराहा से बांदा- चित्रकूट मार्ग, रीवा-सीधी मार्ग, विंध्याचल-मिर्जापुर- शक्तिनगर मार्ग पर बसों का संचालन होगा। मुख्य स्नान पर्व के अलावा अन्य दिनों में सिविल लाइंस, जीरो रोड बस स्टेशन से ही बसें संचालित होंगी।

बस अड्डे पर मदद के लिए मोबाइल नंबर

झूंसी – 7398833272, 9452406383 सिविल लाइंस – 9450615058, 6346395373 जीरो रोड – 8726005141
रेलवे स्टेशन के लिए यहां से मिलेगी बस
10 – खुशरोबाग से 20 – पत्थर गिरिजा घर से 100 – सिविल लाइंस बस अड्डा से
क्षेत्रीय कंट्रोल रूम का नंबर
8299281157, 9415049716, 7905159513, 9452831551

👉 More News https://faujikhabar.com/kumbh-2025-prayagraj

-elan/

1 thought on “Kumbh Mela 2025 : अर्धकुंभ मेला 2025 और परिवहन सेवाएँ और संपर्क नंबर ।”

Leave a Comment

Latest Post