Kumbh 2025 : प्रयागराज के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णेव का ऐलान। कुम्भ मेला 2025 के लिए रेलवे के तरफ से दी जाने वाली सुबिधा क्या क्या होगी ।
. कुंभ मेला 2025 – विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक समागम!*
🚆भारतीय रेलवे Kumbh mela 2025 के लिए रिकॉर्ड ट्रेनें, उन्नत ट्रैक और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए तैयार है! .12 जनवरी से 28 फरवरी 2025* तक श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेनें और यात्री सुविधाएं शुरू की जाएंगी.
-
महत्वपूर्ण तिथियाँ: Kumbh 2025 Prayagraj Date
.👉 पौष पूर्णिमा: 13 जनवरी 2025
.👉 मकर संक्रांति: 14 जनवरी 2025
.👉 मौनी अमावस्या: 29 जनवरी 2025 *(5-6 करोड़ श्रद्धालु)*
.👉 बसंत पंचमी: 3 फरवरी 2025
.👉 माघी पूर्णिमा: 12 फरवरी 2025
.👉 महाशिवरात्रि: 26 फरवरी 2025
-
* Kumbh 2025🚆 ट्रेन संचालन*
👉प्रयागराज क्षेत्र से *140 ट्रेनें प्रतिदिन* चलाई जाएंगी।
- 🚆 सर्कुलर ट्रेन मार्ग :*
🚆प्रयागराज – अयोध्या – वाराणसी – प्रयागराज।
🚆प्रयागराज – वाराणसी – अयोध्या – प्रयागराज।
🚆Special ट्रेनों के लिए *174 Rakes* प्लान किए गए हैं (सभी रेक ज़्यादा लंबाई वाले हैं)
🚆MEMU/ DEMU राकेस 16 कार वाले।
🚆 कन्वेंशनल राकेस 20 कोच वाले ।
🙏 *कुंभ मेला – विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक समागम!*
🚉 भारतीय रेलवे कुंभ मेला 2025 के लिए रिकॉर्ड ट्रेनें, उन्नत ट्रैक और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए तैयार है!🧵जानिए सभी रेलवे सुविधाएं👇🏻 pic.twitter.com/4qrfCKCIzk
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 29, 2024
-
* कुंभ मेला 2025 में ट्रेन संचालन में वृद्धि:*
.🚆*Special ट्रेनों की संख्या:*
👉 2019 – 695
👉2025 – 992
*🚆Regular ट्रेनों की संख्या:*
👉2019 – 5000
👉2025 – 6580
-
रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर : Kumbh 2025
- 👉 डॉबलिंग की लागत – *रु 3,700 करोड़*
👉वाराणसी – झूँसी सेक्शन पर डबलिंग पूरी हो गई है।
👉प्रयागराज जं. – प्रयागराज रामबाग – झूँसी सेक्शनऔर जंघई – फाफामऊ सेक्शन पर डबलिंग नवंबर 2024 तक पूरी होगी।
👉* डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) पूरा* हो गया है और क्षेत्र की सभी माल गाड़ियों को संभालेगा।
-
सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर :
👉 . ROB/ RUB की लागत – *रु 440 करोड़*
👉* 21 नए रेलवे ROB/RUB* लोगों, रोड और रेल और ट्रैफिक की सुरक्षित और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करेंगे।
-
समन्वय और सुरक्षा:*
👉* राज्य सरकार* से डिस्ट्रिक्ट और कमिशनरते लेवल पर नियमित समन्वय किया जाएगा।
👉* NGOs और 3 रेलवे zones* के साथ समन्वय किया जाएगा।
-
Kumbh 2025 : कुम्भ मेला के लिए बस सेवा।
. Kumbh 2025 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बस सेवा का ऐलान पहले ही कर दिया है । बस सेवा और कंटेंट नो भी जारी किया गया था । .गंगा-यमुना व अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी तीरे कल्पवास व स्नान का महापर्व 15 जनवरी से शुरू हो रहा है। यहां करोड़ों श्रद्धालु पहुंचेंगे। इस बार परिवहन निगम कुंभ की तर्ज पर यात्रियों को रोडवेज बसों की सुविधा उपलब्ध कराएगा। हर 15 मिनट में बसों का संचालन होगा। 200 बसें वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर व आजमगढ़ रूट पर (प्रत्येक में 50-50) रिजर्व रहेंगी।
-
कहां से कहां के लिए मिलेंगी बसें :
.🚎 झूंसी बस स्टेशन से गोरखपुर-देवरिया मार्ग, आजमगढ़-मऊ मार्ग, बदलापुर-टांडा मार्ग, वाराणसी जौनपुर मार्ग पर बसें चलाई जाएंगी। सिविल लाइंस पत्थर गिरजाघर के पास से रायबरेली, लखनऊ, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, कानपुर और सरायअकिल मार्ग पर बसें चलेंगी। नैनी लेप्रेसी मिशन चौराहा से बांदा- चित्रकूट मार्ग, रीवा-सीधी मार्ग, विंध्याचल-मिर्जापुर- शक्तिनगर मार्ग पर बसों का संचालन होगा। मुख्य स्नान पर्व के अलावा अन्य दिनों में सिविल लाइंस, जीरो रोड बस स्टेशन से ही बसें संचालित होंगी।
-
बस अड्डे पर मदद के लिए मोबाइल नंबर :
Kumbh 2025 Prayagraj Date
. kumbh 2025 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ो और उत्तर प्रदेश पुलिस दोनों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है । झूंसी – 👉🚎7398833272, 9452406383 सिविल लाइंस – 9450615058, 6346395373 जीरो रोड – 8726005141
रेलवे स्टेशन के लिए यहां से मिलेगी बस
10 – खुशरोबाग से 20 – पत्थर गिरिजा घर से 100 – सिविल लाइंस बस अड्डा से
क्षेत्रीय कंट्रोल रूम का नंबर
👉8299281157, 9415049716, 7905159513, 9452831551
-
उद्देश्य :
- मेरा इस कंटेंट लिखने का मुख उद्देश्य है की कुम्भ मेला 2025 12 जनवरी 2025 से शुरू हो रहा है और यह पर पुरे देश विदेश से शर्दालु आते है । उनको कोई असुविधा न हो यह पहुंचने में और राज्य सरकार की और केंद्र सरकार की क्या तैयारियां है सबको पता चल सके । धन्यबाद 👍
More News https://faujikhabar.com/kumbh-mela-2025-and-