. AGNIVEER स्कीम को लेकर गृह मंत्री अमित साह ने बड़ा एलान किया है
. Agniveer Scheme: . केंद्र सरकार के तरफ से एक योजना लांच की गई थी जिसका नाम है Agniveer Scheme जिसमें तीनों सेनाओं में चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा। इसको लेकर युवाओं में काफी गुस्सा है। जिसका असर बीते लोकसभा चुनाव में देखा गया था। बिपक्ची पार्टियां भी इस मुद्दे को जोर जोर से उढ़ाया है। आइए जानते हैं की आखिरकार इस भर्ती के क्या नियम है। और गृह मंत्री के ऐलान से क्यों खुश हैं युवा ।
. अग्निवीरो को लेकर क्या है केंद्रीय गृह मंत्री का एलान
. माननीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने मंच से कहा की जो भी अग्निवीर सेना से सेवानिवृत्त हो कर आएगा उसको 20 % आरक्षण दिया जाएगा जिसको सुनकर युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई।
. सभी अग्निवीर को मिलेगी नौकरी – गृह मंत्री अमित शाह के कहे अनुसार सभी अग्निवीरो को नोकरी मिलेंगी 20 % के आलावा जो अग्निवीर बचेंगे उनको हरियाणा में नौकरी दी जाएगी।
. Agniveer Scheme : को लेकर क्या है सरकार की योजना Army में आपको बता दें कि सरकार ने 14 जून 1922 को एक योजना लांच किया जिसका नाम रखा AGNIVEER योजना सरकार का मकसद था कि ज्यादा से ज्यादा सेना में यंग मैन भर्ती किया जाए। ये योजना 4 साल की है। उसके बाद 25 % Agniveer सेना में परमानेंट होगे। बाकी सिविल सेवा में जायेंगे। रिटायर होते समय सरकार द्वारा अच्छी खासी रकम भी दी जाएगी। इसको लेकर युवाओं में नाखुशी थीं।
. AGNIVEER NEWS . और जानेंगे 4 साल बाद कितने प्रतिशत सेना में परमानेंट होगे, और बचे Agni veer के लिए सरकार की योजना क्या क्या है। किस किस राज्य सरकारों ने बचे अग्निविर को नौकरी में छूट मिलेगा और प्राइवेट नौकरी में छूट मिलेगा। तब से सरकार इसको लेकर बदलाव पर बदलाव कर रही है।
. राज्य सरकारों ने भी Agniveer को लेकर आरक्षण का ऐलान किया है .
. Army अग्निवीर जो भी 4 साल बाद उसका तो समय बर्बाद हो जायेगा वो कही का नहीं रहेगा उसको लेकर समाज में युवाओं में बिपक्छी पार्टियों ने काफी सवाल खड़े हुए की योजना के बाद युवा पीढ़ी क्या करेगी । इसको लेकर भाजपा सरकारों ने अपने राज्यों में Agniveers को सरकारी नौकरी में छूट मिलेगा ऐसा ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री Yogi Adityanath ji ने भी पुलिस भर्ती में छूट मिलेगा ऐसा ऐलान किया है। महाराष्ट्र सरकार ने भी नौकरी में छूट देने की बात कही है।
. Agniveer स्कीम की पेमेंट और सुबिधा :
. इस योजना के तहत नामांकित अग्निवीर को भुगतान किया जाएगा है। निश्चित वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ अग्निवीर पैकेज। इसके अलावा, जोखिम और कठिनाई भत्ते (जैसे भारतीय सेना में लागू), पोशाक और यात्रा भत्ते का भुगतान किया जाएगा। पर महीना 30000 सैलरी निर्धारित है । इन हैंड 21000 मिलता है , और 9000 फण्ड में जाता है ।
YEAR | Customised Package (monthly) | Hand(70%) | Contribution to Agniveers Corpus Fund (30%) | Contribution to Corpus fund by GOI |
All Figures in Rs (Monthly Contribution) (Approximately) | ||||
1- YEAR | 30000/ | 21000/ | 9000/ | 9000/ |
3-YEAR | 33000/ | 23100/ | 9900/ | 9900/ |
4- YEAR | 36500/- | 25550/- | 10950/- | 10950/ |
5- YEAR | 40000/- | 28000/- | 12000/- | 12000/ |
All Figures in Rs (Monthly Contribution) (Approximately) | ||||
Total Contribution in Agniveers Corpus Fund after Four years | RS.5.02 LAKH | RS.5.02 LAKH |
.AGNIVEER Medical and CSD Facilities- सेना में सर्विस के दौरान इंडियन आर्मी की सारि फसिलीएटी हॉस्पिटल csd केंटीन की मिलती है ।
. Leave- छूटी का अनुदान भारतीय सेना की आवश्कताओ के अधीन होता है । लेकिन अग्निवीर के लिए 1 साल में 30 दिन की छूटी लागु है । और बीमारी की छुट्टी डाक्टर के सलाह पर आधारित है ।
. AGNIVEER Insurance. and Disability- इंडियन आर्मी में अग्निवीर की बिमा , मिर्त्यु और विकलांगता का पैसा मिलता है । 4 साल के दौरान कुछ भी होता है तो 48 लाख का बिमा कबर प्रदान किया जाता है ।
पूरी भर्ती की जानकारी और क्या क्या भर्ती प्रक्रिया है । क्या सुभिदा है ।kaise भर्ती होती है । सेना भर्ती के साइड पर इस लिंक पर देख सकते है
https://joinindianarmy.nic.in/
. ब्लॉग का उदेस्य – मेरा उद्देश्य अग्निवीर स्कीम के बारे में युवा के पास सही जानकारी पहुंचना है ।
MORE NEWS –https://faujikhabar.com/