SSC GD CONSTABLE 2025 vacancy out : कर्मचारी चयन आयोग ने (SSC) ने कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
आयोग ने कुल 39481 पदों पर भर्ती निकली हैं। यह भर्ती प्रक्रिया के जरिए BSF, CISF, ITBP, SSB,AR, SSF, और NCB विभागो में भर्ती की जाएगी ।
. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट SSC.gov.in पर जाना होगा।
.इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। आवेदन की आखिरी तारीख नोटिफिकेशन में 14 अक्टूबर 2024 बताई गई है। ऑनलाइन आवेदन की फीस जमा करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2024 बताई गई है । फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो 5 नवंबर 2024 को खुलेगी । सभी भर्ती कंप्यूटर बेसिस से होगा जिसका नोटिफिकेशन फरवरी 2025 में जारी होगा।https://faujikhabar.com
Online applications for this recruitment have started. The last date of application mentioned in the notification, is 14 October 2024. The last date for submission of online application fees has been stated as 15 October 2024. The window for correction in the form will open on 5 November 2024. All recruitment will be done on computer basis, notification of which will be released in February 2025.
महत्वपूर्ण तारीखे :
. आवेदन शुरू होने की तारीख 5 सितंबर 2024
आवेदन की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर 2024
फीस जमा करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2024 आयु सीमा ।उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए ,उम्मीदवार की जन्म तारीख 2 जनवरी 2002 से पहले और
1 जनवरी 2007 से पहले की होनी चाहिए, उम्मीदवार की उम्र की गढ़ना 1जनवरी 2025 से की जाएगी।
Last date for submission of fees 15 October 2024 Age Limit. The age of the candidate should be 18 to 23 years, the date of birth of the candidate should be before, 2 January 2002 and before 1 January 2007, the age of the candidate will be calculated from 1 January 2025.
1. सबसे पहले आपको SSC.gov.in पर जाना होगा
2. उसके बाद कांस्टेबल जीडी भर्ती 2025 लिंक पर जाना होगा।
3. उसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
एप्लिकेशन फीस
महिला , एससी एसटी ओबीसी,ex सर्विसमेन कैटेगिरी वाले उमीदवार के लिए कोई फीस नहीं है। बाकी सभी उमीदवार के लिए 100 रुपया फीस है
भर्ती प्रक्रिया।
इस भर्ती के प्रथम चरण में कंप्यूटर बेसिस परीक्षा होगी ।
दूसरे चरण में शरारिक टेस्ट होगा।
और अधिक जानकारी के लिए ssc.gov.in पर जाकर पूरी प्रक्रिया की जानकारी ले ।